अवधनामा संवाददाता
आज़मगढ़। मिर्जापुर जिले के सदर तहसील के कोटवा गाँव में योगी सरकार ने तीन सौ सेअधिक घरों को उजाड़ दिया गया और जब भाकपा माले और अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा इस सवाल पर प्रतिवाद करने गये तो भाकपा माले मिर्जापुर जिला सचिव कामरेड राम प्यारे राम, कामरेड राममूर्ति, और खेत मजदूर सभा की चर्चित नेत्री कामरेड जीरा भारतीय को गिरफ्तार कर लिया गया इससे स्पष्ट हो गया कि योगी सरकार गरीब विरोधी है। उक्त बातें भाकपा माले नेता एवं अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के आजमगढ़ जिले प्रभारी कामरेड सुदर्शन राम ने राष्ट्रपति को सम्बोधित चार सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी संत रंजन को, सौपने के बाद पत्र प्रतिनिधियो से कहा कि योगी सरकार वन विभाग या सरकार जमीन के नाम पर गरीबों को योगी सरकार उजाड़ कर उन जमीनों को बड़े पूंजी घरानों को देने की तैयारी कर रही है इसे बन्द नहीं किया और गरीबों और उनके प्रतिनिधियों को उत्पीड़ित किया गया तो भाकपा माले और अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा आने वाले दिनों में लोगों को संगठित कर आन्दोलन करने को बाध्य होगी . जिसकी जबाबदेही योगी सरकार की होगी कार्यक्रम में कामरेड राम
कृष्ण यादव, कामरेड मैनू राम , कामरेड विनोद सिंह आदि रहे ।