अवधनामा ब्यूरो
लखनऊ. योगी सरकार के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अज़ान से परेशान लोगों को डायल 112 पर शिकायत दर्ज कराने को कहा है. शुक्ला ने इस मुद्दे पर खुद भी बलिया के डीएम को पत्र लिखा है. शुक्ला ने पत्र में लिखा है कि लाउडस्पीकर से अज़ान की वजह से लोगों को अपनी दिनचर्या में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
आम आदमी की बात छोड़िये अज़ान की वजह से राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला का काम खुद प्रभावित हो रहा है. इसकी वजह से सरकारी काम में बाधा पड़ रही है. ध्यान, योग और पूजा-पाठ में भी दिक्कत हो रही है. राज्यमंत्री ने बलिया की मदीना मस्जिद में लाउडस्पीकर से परेशानी की बात कही है.
शुक्ला के पत्र पर डीएम बलिया अदिति सिंह ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और यूपी सरकार के निर्देशों का पूरा पालन किया जायेगा. राज्यमंत्री के बयान पर शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि अज़ान का सवाल खड़ा कर देश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने आखिर क्यों कहा कि पूर्व CM को घर में घुसकर पीटेगी पुलिस
यह भी पढ़ें : फाइव स्टार होटल में 100 दिन से ठहरा था यह पुलिस इन्सपेक्टर
यह भी पढ़ें : दिल्ली में सरकार मतलब उपराज्यपाल
यह भी पढ़ें : अभी कई साल डरा सकती है कोरोना की दूसरी लहर
मौलाना यासूब अब्बास के बयान पर पलटवार करते हुए शुक्ला ने कहा कि गीदड़ भभकी देने वालों ने कश्मीर से 370 हटाने और तीन तलाक खत्म करने पर खून की नदियाँ बहाने की बात कही थी. कहा गया था कि सीएए लागू होगा तो देश में बवाल मच जायेगा. हमने यह सब किया मगर कुछ नहीं हुआ.