अवधनामा संवाददाता
पार्को मे चिकित्सकीय परामर्श व योगाभ्यास कार्यक्रम संचालित किए जाने के लिए आयोजित की गई बैठक
कुशीनगर। जनपद के पार्को में आयुष विधा के विशेषज्ञ द्वारा चिकित्सकीय परामर्श व योगाभ्यास कार्यक्रम संचालित किए जाने को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान एडीएम ने सभी पार्कों मे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉक्टर राम भरोस गुप्त ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले के नगर पालिका में दो तथा नगर पंचायतों में एक पार्क का चयन किया जाना है जहां योगाभ्यास कार्यक्रम तथा आयुष विधा के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श प्रदान किया जाएगा। जनपद के लिए 16 ऐसे पार्क प्रस्तावित हैं । इस संदर्भ में वर्तमान में जनपद में ऐसे चार पार्क क्रियाशील है जहां योगाभ्यास कार्यक्रम संचालित हो रहा है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद कसया में आनंद उपवन तथा जीवन उपवन, नगर पालिका परिषद पडरौना में तुलसी पार्क व जिला स्टेडियम रविंद्र नगर में प्रतिदिन योगाभ्यास कार्यक्रम संचालित है। जनपद के पार्को में ग्रीष्म काल मे जिले के पार्को मे प्रातः काल 6 बज 15 मिनट से 7 बजे तक एवं 7 बज 15 मिनट से 8 बजे तक तथा शीतकाल में प्रातकाल 7:15 से 8:00 बजे तक तथा 8:15 से 9:00 बजे तक योग प्रशिक्षकों के माध्यम से योगाभ्यास कराया जाएगा। इसके अलावा आयुष विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सकीय परामर्श ग्रीष्म काल में प्रातः सात बजे से आठ बजे तक तथा शीतकाल में प्रातः आठ बजे से नौ बजे तक दिए जाएंगे। अपर जिलाधिकारी ने जनपद के सभी चयनित पार्को में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने के लिए अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया। इन बेसिक सुविधाओं में पार्कों की साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, छाया व्यवस्था, कुर्सी, पेय जल आदि शामिल है। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय डॉक्टर संजय कुमार आजाद, दीप अग्रवाल, योग प्रशिक्षक शिवम कुमार अनुज झंझारिया आदि उपस्थित रहे।