अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मुख्य अतिथि सदर विधायक मनोज प्रजापति व जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर योग कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ
हमीरपुर : जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन जिला स्टेडियम प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक मनोज प्रजापति व जिलाधिकारी डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी ने योग दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया।
शासन के निर्देशानुसार आज जनपद में नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्टेडियम परिसर में प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण दिखाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व योग दिवस के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज योग साधना योग केन्द्रों तक समिति न रहकर आमजनमानस तक फैल चुका है सभी को इसका लाभ मिल रहा है। योग साधना किसी व्यक्ति विशेष के लिए नही बल्कि यह सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रकृति का उपहार है। आज इसे विश्व के 180 से अधिक देशों में मान्यता प्रदान की जा चुकी है तथा वहां इसे भव्यता से आयोजित किया जा रहा है।
जनपद में स्टेडियम स्टेडियम परिसर में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक बृजेश कश्यप ने योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया तथा छात्राओं ने भी योग दिवस के मौके पर योगासनों का प्रदर्शन कर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया ।
इस मौके पर बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में लोगों ने योग कार्यक्रम में प्रतिभाग कर इसकी सफलता में योगदान दिया।
इस मौके पर विधायक व जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने लोगों को योग के प्रति जागरूक किया।
इसी प्रकार नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त तहसीलों/नगर पालिका/नगर पंचायत/ब्लाकों में योग दिवस कार्यक्रम को भव्यता से आयोजित किया गया। जनपद स्तर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में लगभग 1500 से अधिक की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।
योग दिवस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र, नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद ,डीडीओ विकास, सीएमओ डॉ राम अवतार सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं महिला पुलिस कर्मी व स्काउट गाइड, एन0सी0सी के छात्र/छात्रांए तथा आम नागरिकों ने भारी संख्या में उपस्थिति रहकर योगाभ्यास किया।