कायमगंज का प्राथमिक विद्यालय टिलियां निपुण घोषित हुआ

0
52

फर्रुखाबाद के विकासखंड कायमगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय टिलियां में आज डायट राजलमाई के डी0एस0 एड0 प्रशिक्षु अंबिका एवं मानसी द्वारा  प्राथमिक विद्यालय टिलियां में कक्षा एक एवं कक्षा 2 का निपुण एसेसमेंट टेस्ट लिया गया जिसमें उपस्थित बच्चों में 80% बच्चे निपुण पाए गए डाइट के प्रशिक्षकों द्वारा  बच्चों का  आकलन करने पर बच्चों का बारी-बारी आकलन करके एवं विद्यालय की व्यवस्था देखकर प्रशिक्षु बहुत-  प्रभावित हुई एवं विद्यालय स्टाफ के सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद गंगवार सहायक अध्यापक राहुल कुमार सोनी गुप्ता एवं रसोइए उपस्थित रहे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here