9 शहरों को मिली मेजबानी
लखनऊ। लखनऊ के इकाना स्टेडियम को पहली बार वल्र्ड कप की मेजबानी मिली है। 29 अक्टूबर को वल्र्ड कप टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। ये मैच इंडिया और इंग्लैंड के बीच होगा। बीसीसीआई ने वल्र्ड कप के सभी मैचों का शेड्यूल ड्राफ्ट तैयार करके आईसीसी को भेज दिया है।
क्रिकेट का वनडे वल्र्ड कप अक्टूबर से नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा। वल्र्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद से होगी। ओपनिंग मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। शेड्यूल ड्राफ्ट में आईसीसी वल्र्ड कप खेलने वाली सभी टीमों का फीड बैक लेने के बाद अगले हफ्ते जारी करेगी। इकाना स्टेडियम साल 2017 में बनकर तैयार हुआ था। इसमें एक साथ 50 हजार लोग मैच देख सकते हैं।
भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चैन्नई में खेला जाएगा
भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच यानी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद में एक लाख दर्शक क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वल्र्ड कप फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
इकाना में वल्र्ड कप के लिए तैयार हो रही नई पिच
वल्र्ड कप के लिए इकाना स्टेडियम में नई पिच तैयार की जा रही है। आईपीएल मैचों के दौरान यहां की पिच को लेकर काफी सवाल उठे थे। कई मैचों में तो 6 रन प्रति ओवर के हिसाब से भी रन नहीं बन पा रहे थे। टी-20 क्रिकेट के हिसाब से सही पिच में इसकी गिनती नहीं हो रही थी।
इकाना की पिच को किया जा रहा तैयार
ऐसे में बीसीसीआई ने फैसला किया कि आईपीएल के बाद पिच को दोबारा बनाया जाएगा। उसके बाद वल्र्ड कप की मेजबानी मिलेगी। फिलहाल, पिच पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुई है। लेकिन बीसीसीआई की तरफ से वल्र्ड कप के मैचों की टेंटेटिव डेट घोषित हुए हैं।
कानपुर के बाद लखनऊ उत्तर प्रदेश का दूसरा शहर होगा जहां पर वल्र्ड कप के मैच खेले जाएंगे। हालांकि अभी मैचों की पूरी सूची नहीं आई हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सब सही रहा तो लखनऊ में वल्र्ड कप में एक से ज्यादा मैच भी हो सकते हैं।