नेट मीटर और स्मार्ट मीटर को लेकर कार्यशाला आयोजित

0
38

अंबेडकरनगर लोहिया भवन सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में विद्युत विभाग से जुड़े मीटर रीडर, सुपरवाइजर एवं उच्च अधिकारियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपीनेडा एस.डी. दुबे, नेडा सलाहकार उपकारी नाथ तिवारी, परियोजना अधिकारी यूपीनेडा अम्बेडकरनगर पी.एन. पांडे सहित जिले के समस्त अवर अभियंता, अभियंता एवं विद्युत विभाग से संबद्ध वेंडर उपस्थित रहे।कार्यशाला में नेट मीटर एवं स्मार्ट मीटर की जटिलताओं के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। वेंडर, मीटर रीडर तथा अभियंताओं ने अपनी समस्याओं को साझा किया, जिनके समाधान के लिए अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि समस्याओं के निस्तारण के लिए एक निर्धारित टाइमलाइन तय की जाएगी।

जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कहा कि जिले में 11,000 घरों को सोलरलाइजेशन से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए प्रति माह कम से कम 1,000 सोलर प्लांट स्थापित करने की रणनीति बनाई जाए। उन्होंने सभी वेंडरों को निर्देश दिया कि बैंक, विद्युत उपकेंद्र एवं प्रमुख बाजारों में अधिक से अधिक शिविर लगाकर लोगों को योजना की जानकारी दी जाए, ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता इस योजना से लाभान्वित हो सकें।मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने कार्यशाला के सफल आयोजन पर सभी को धन्यवाद देते हुए यूपीनेडा मुख्यालय टीम से आगामी समय में बैंकर्स के लिए भी कार्यशाला आयोजित करने का अनुरोध किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here