पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी कार्यशाला का हुआ आयोजन

0
209

अवधनामा संवाददाता

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय विकास खंड के सभागार में जल जीवन मिशन “हर घर जल” कार्यक्रम के अन्तर्गत एक दिवसीय पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी कार्यशाला का आयोजन मेसर्स इन्फोटेक साल्यूशन नोयडा के माध्यम से कराया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पेयजल का सुरक्षित रख-रखाव, पेयजल का संरक्षण एवं असुरक्षित पेयजल के प्रयोग से होने वाली बीमारियों के बचाव तथा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल फक्शनल हाउस होल्ड टैप कनेक्शन के माध्यम से आम जनमानस को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीकांत तिवारी खंड विकास अधिकारी विकास खंड कर्नलगंज, एडीओ पंचायत
अभिषेक प्रताप सिंह, जिला परियोजना अनुश्रवण इकाई से जिला समन्वयक रामभवन तिवारी, जिला क्वार्डिनेटर आयुषी सिंह, श्रीमती पूनम देवी तथा मुख्य सेविका श्रीमती कलावती
ग्राम पंचायत अधिकारी, प्रधान गण एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि ब्लाक कर्मचारी एक दिवसीय कार्यशाला में मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन मेसर्स इन्फोटेक साल्यूशन नोयडा के तत्वावधान में कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में कार्यदायी संस्था-इन्फोटेक साल्यूशन के जिला परियोजना समन्वयक सुशील शर्मा, सुनील यादव, आशीष चौधरी, सहायक जिला समन्वयक मो० शाहिद अली, विकास कुमार फोटोग्राफर, धनंजय चौरसिया, सुनील नागवंशी, मास्टर ट्रेनर रमेश सिंह, महिला प्रशिक्षक रजनी कुमारी, कोमल शुक्ला ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पानी के संरक्षण एवं पानी से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here