अवधनामा संवाददाता’
सहारनपुर। लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी अनुपम गुप्ता ने कहा कि उद्यमियों के उद्योगों की प्रौद्योगिकी विश्व स्तर के उद्योगों की उन्नत प्रौद्योगिकी के समान बढ़ाये के लिए कार्य योजना बनायी जा रही है। उद्योगों में वर्तमान में उद्यमियों को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उनका नवीन प्रौद्योगिकी से समाधान कराये जाने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की के विशेषज्ञों से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विस्तार से चर्चा की जाएगी।
जिलाध्यक्ष अनुपम गुप्ता आज यहां कोर्ट रोड स्थित राघव प्लाजा में अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। इस दौरान लघु उद्योग भारती द्वारा सहारनपुर के उद्यमियों के सुनहरे कल के लिए आईआईटी, रुड़की के साथ मिलकर एक प्रयास-संविभागिता की विवरणिका एवं निमंत्रण पत्र का अनावरण भी किया गया। उन्होंने बताया कि 6 जुलाई को पेपर मिल रोड स्थित आईपीटी के सभागार में सायं सात बजे कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की के बीच एक एमओयू भी साइन किया जाएगा, ताकि लघु उद्योग भारती के उद्यमियों को भविष्य में जिन भी नवीन प्रौद्योगिकी की आवश्यकता होगी, वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की के विशेषज्ञों के सहयोग से उद्यमियों को उपलब्ध करवाई जा सकंे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.कमल किशोर, निर्देशक, आईआईटी, रुड़की, डॉक्टर हषिकेश भास्कर यशोद, आईएएस, मंडलायुक्त, सहारनपुर एवं डॉ.अजय कुमार सिंह, महापौर, सहारनपुर रहेंगे। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू एवं विभाग संघचालक सहारनपुर राकेश वीर सिंह की गरिमामई उपस्थिति रहेगी एवं अति विशिष्ट अतिथियो के रूप में डॉ.अक्षय द्विवेदी डीन, एसआरआईसी, डॉक्टर सुजय चट्टोपाध्याय, डीन, आईआईटी, रुड़की, सहारनपुर कैंपस, विजय कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, सहारनपुर, श्रीमती अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सहारनपुर, रजनीश मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, सहारनपुर, सत्यपाल सिंह, अपर आयुक्त, वाणिज्य कर ग्रेड-1, सहारनपुर एवं श्रीमती अंजू रानी, संयुक्त आयुक्त उद्योग, सहारनपुर रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सुधाकर अग्रवाल, संदीप गुप्ता एवं सह संयोजक राजीव चांनना, शौर्य जैन, वरुण अग्रवाल, मनु बंसल, राजीव सैनी, विशाल नागपाल रहेंगे। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के संरक्षक देवेंद्र बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी, सुशील सडाना, अमित गर्ग, महामंत्री राजकमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, इंजीनियर अजय शर्मा, अम्बर जैन, संचित सागर, राजीव सैनी, मनोज गोयल, अनिल कुमार गुप्ता, अंजेश कुमार सैनी, आदेश बिंदल, प्रभारी राजीव आनंद, डॉ मुकेश शर्मा, नवीन सिंघल, प्रदीप बंसल, इंजी.मुकेश शर्मा, राघव सिंघल, अंकित जैन, सचिन जैन, विपुल जैन, पंकज गर्ग, विजय देशवाल, महावीर सैनी, मोहित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।