अंबेडकरनगर अपनी जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन अकबरपुर मुख्यालय पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल के पास अपनी जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व अपनी जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार मौर्य ने किया।जिला अध्यक्ष विजय कुमार मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश संख्या 68-5099/328/2025, अनुभाग-5 बेसिक शिक्षा विभाग 994409/2025, दिनांक 16/06/2025 के माध्यम से प्रदेश के 50 छात्रों से कम नामांकन वाले 27,764 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को अन्य विद्यालयों में पेयरिंग/मर्ज करने का आदेश दिया गया है।उन्होंने कहा कि यह निर्णय ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब, मजदूर, शोषित, वंचित, पिछड़े एवं सुविधाविहीन परिवारों के बच्चों के हितों के प्रतिकूल है।
गरीब बच्चों के सुपोषण के लिए सरकार ने मिड-डे मील योजना चला रखी है, परंतु विद्यालय बंद होने से न केवल उनकी पढ़ाई बाधित होगी बल्कि वे मिड-डे मील से भी वंचित रह जाएंगे।विजय कुमार मौर्य ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 21A 6 से 14 वर्ष के बच्चों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार देता है, जिसे RTE Act 2009 के तहत हर बस्ती के निकट स्कूल होना राज्य की जिम्मेदारी है। विद्यालयों का मर्जर न केवल संविधान के अनुच्छेद 21A व नीति निर्देशक तत्वों के अनुच्छेद 46 का उल्लंघन है बल्कि ‘पढ़े बेटियां, बढ़े बेटियां’ जैसे अभियानों का भी उपहास करता है।उन्होंने बताया कि पेयरिंग/मर्जर के कारण बच्चों को 3 से 5 किलोमीटर दूर स्थित विद्यालयों में पढ़ाई के लिए जाना पड़ेगा, जिससे विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और ड्रॉपआउट दर बढ़ने की आशंका है।आंकड़ों का हवाला देते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में लगभग 15,082 स्कूलों में प्रति विद्यालय मात्र एक शिक्षक कार्यरत है, जिनमें 10,187 प्राथमिक विद्यालय एवं 4,895 उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं।
अपनी जनता पार्टी ने इस आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों के हितों की अनदेखी की गई तो पार्टी का आंदोलन और उग्र होगा।