शौर्य दिवस के रूप में महिला विंग ने मनाया रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिवस

0
268

अवधनामा संवाददाता

शाहजहांपुर। रानीलक्ष्मीबाई महिला विंग ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार की शाम को शौर्य दिवस सम्मान समारोह के रूप में मनाया जिसमें 11 प्रतिभाशाली महिलाओं के साथ पूरी महिला विंग को सम्मानित किया गया। झांसी की रानी की जन्मदिन को सभी सदस्यों ने बड़े धूमधाम से मनाया जिसमें गुरुद्वारा साहिब की वाइस प्रेसिडेंट कमलेश कौर माटा एडीएम की पत्नी निधि पांडे वरिष्ठ समाजसेवी मीरा सेठ लीड कान्वेंट की प्रधानाचार्य तराना जमाल ,दून इंटरनेशनल की प्रधानाचार्य शमा जैदी , महिला पत्रकार रागिनी श्रीवास्तव वरिष्ठ समाजसेवी शोभा सेठ,कीरत माटा समाजसेवी मीरा सक्सेना समाजसेवी नीता भदौरिया , सरोज सिंह मात् मंडल सेवा भारती की विभाग संयोजिका सीमा बाजपेई आदि को सम्मनित किया गया। इससे पूर्व में सभी ने रानी लक्ष्मीबाई के चित्र के समीप दीप प्रजवलन किया तत्पश्चात अलका वर्मा ,शिवा,तूलिका, साक्षी स्तुति गुप्ता शुभा शर्मा कुमुद गुप्ता ममता वर्मा विम्मी सैनी वीना सिंह,सुनीता सिंह, आदिने सभी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला अध्यक्ष प्रियंका कपूर डा. नमिता सिंह सहित नीतू कुमरा प्रतिमा शुक्ला, रचना अवस्थी , सुनीता सिंह , कुमुद् गुप्ता ,लक्ष्मी गुप्ता , रंजना मिश्रा अम्बिका, आदि ने सभी को अंग वस्त्र व पगड़ी पहनाकर उनको सम्मनित किया गुरुद्वारा साहिब की वाईस प्रेसिडेंट कमलेश कौर माटा ने कहा की रानी लक्ष्मीबाई की तरह हम सबको भी साहस के साथ हर चुनौती का सामना करना चाहिए और कभी घबराना नहीं चाहिए समाजसेवी मीरा सेठ ने कहा की झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने अपने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी है और अपना नाम इतिहास में अमर कर लिया आज भी हमें अपनी बेटियों को देश सेवा के लिए प्रेरित करना चाहिए दूर इंटरनेशनल की प्रिंसिपल शमा जैदी ने कहा कि हर महिला में एक झांसी की रानी बस्ती है उसको कहीं ना कहीं साहस् व शौर्य की मूर्ति बनना पड़ता है लीड कान्वेंट की प्रधानाचार्य तराना जमाल ने कहा कि हमें अपना आदर्श झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को मान कर कार्य करना चाहिए क्योंकि वह सभी की प्रेरणा स्रोत है सीमा वाजपेई ने कहा कि जिस प्रकार रानी लक्ष्मीबाई किसी भी फिरंगी से घबराती नहीं थी हमें भी अपने देश से सभी बुराइयों को उखाड़ फेंकना चाहिए सभी सम्मानित सदस्यों ने विंग की महिलाओं में शालिनी राणा,गीता त्रिवेदी , ममता गुप्ता , मिनाक्षी खंडेलवाल, ममता श्रीवास्तवा ,ऋतू सिंह,रिशु गुप्ता, सारिका गुप्ता , उर्मिला शर्मा ,सपना सिंह,सुनीता सिंह, संगीता यादव, आदि को सम्मनित किया सभी ने संस्थापक डॉ.नमिता सिंह अध्यक्ष प्रियका कपूर सहित सभी पदाधिकारीयों को रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन को शौर्य दिवस के रूप मे मानने की शुभकामनाएं दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here