Friday, October 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurकस्बे के वार्ड नंबर 8 की महिलाओं ने सरकारी देसी व अंग्रेजी...

कस्बे के वार्ड नंबर 8 की महिलाओं ने सरकारी देसी व अंग्रेजी शराब की दुकाने हटाई जाने की उठाई मांग

कस्बा कुरारा के वार्ड आठ कलारी मोहल्ले की निवासी महिलाओ ने हाइवे किनारे मोहल्ले को जाने वाली रास्ता के समीप से हटाए जाने को लेकर शिकायती पत्र दिया है।

वार्ड आठ निवासी महिलाएं भगवती,सुनीता , रामरती, रज्जी, उषा,उर्मिला, सुखदेवी,महारानियां, कैलाश रानी आदि ने थाने में शिकायती पत्र देकर बताया कि बेरी तिराहा के पास हाइवे से हमारे मोहल्ले को तीन फिट की संकरी रास्ता है। इसी रास्ता के बगल में अंग्रेजी शराब, बीयर, व देशी शराब के ठेके खुले है। जिनमें शराबी सुबह से लेकर देर रात तक ठेके के सामने बैठकर शराब पीते है । जिससे मोहल्ले की महिलाओं को अपने कार्य से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इसी रास्ते से बच्चे व लड़कियां विद्यालय व कोचिंग आते जाते है। जिनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शराबी दिन भर आपस में गाली गलौज तथा झगड़ा फसाद करते हैं। तथा महिलाओं पर छींटाकशी करते हैं। तथा शराब के नशे में रास्ते में खड़े होकर पेशाब करते है। जिससे महिलाएं शर्मशार हो जाती है। महिलाओं ने बताया कि दोनों शराब के ठेके से निर्धारित समय के बाद भी शराब की बिक्री की जाती है। इससे मोहल्ले के लोग परेशान हो रहे है। महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है। कि दोनो शराब व बीयर के ठेके भीड़भाड़ वाले इलाके से हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित किए जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular