महिला किसान दिवस पर सम्मानित की गयीं महिलायें

0
73

 

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। अपर कृषि निदेशक(प्रसार) उत्तर-प्रदेश कृषि भवन लखनऊ के आदेश के क्रम में जनपद ललितपुर में जिला पंचायत राज अधिकारी, सभागार में महिला किसान दिवस का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में प्रगतिशील महिलाओं के अतिरिक्त विभिन्न महिला कृषक उत्पादन संगठन एवं महिला समूहों की महिलायें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन अंजली यादव प्रावधिक सहायक वर्ग-3 द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में उप कृषि निदेशक द्वारा मंचासीन सभी अतिथियों एवं अधिकारियों का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम उद्यान निरीक्षक के.के. सिंह जी द्वारा उद्यान विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी प्रदान की तथा महिला कृषकों को सब्जी उत्पादन कर आय बढाने के भी उपाय साझा किये। जनपद में पुष्प की खेती को बढ़ावा दिये जाने की आवश्यकता है, जिसमें विशेषत: गेंदा व गुलाब की खेती यहां के लिए अनुकूल है। पहाड़ी एवं उबड़-खाबड़ क्षेत्र (तालवेहट विकास खण्ड का दक्षिणी भाग) में आंवला, नीबू, करोंदा की बागवानी को प्राथमिकता एवं औषधीय पौधे जैसे लेमनग्रास की खेती की जा सकती है। जिसका उपयोग फार्मेसी उद्योग में बहुतायत किया जाता है। सहायक निदेशक, मत्स्य आर.पी.भारती द्वारा मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालन से होने वाले आय के बारे में विस्तृत जानकारी महिला कृषकों को प्रदान की गयी। उन्होने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत संचालित विभिन्न उपयोजनाओं के अन्तर्गत अनु0जाति/अनु0जनजाति एवं महिलाओं को 60 प्रतिशत एवं सामान्य वर्ग एवं पिछड़े वर्ग के लाभार्थियों को 40 प्रतिशत अनुदान की धनराशि उपलब्ध करायी जाती है। मत्स्य पालन करने वाले समस्त किसानों को के0सी0सी0 का लाभ दिया जा रहा है। उप प्राभागीय वनाधिकारी द्वारा प्रदूषण नियंत्रण हेतु छायादार जैसे नीम, महुआ, सहजन एवं फलदार वृक्षों में अमरूद, आम, नीबू, करौंदा, अनार आदि का रोपण किये जाने के सुझाव कृषकों को दिये। जिससे पर्यावरण प्रदूषण में कमी एवं आय में वृद्धि की जा सके। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एस.के.सिंह द्वारा अच्छे किस्म के दुधारू पशुपालन द्वारा दुग्ध उत्पादन कर आय में वृद्धि करने के सुझाव दिये तथा पशुओं को समय-समय पर होने वाली बीमारियों (खुरपका, मुहपका) के बचाव हेतु टीकारण के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक रमेश कुमार द्वारा महिला कृषकों को जानकारी दी गयी कि जनपद की सभी सहकारी समितियों में खाद पर्याप्त मात्रा में है, जनपद में खाद की किसी भी प्रकार से कोई कमी नहीं है। कृषकों को यह भी सुझाव दिया कि आवश्यकता से ज्यादा खाद का भण्डारण न किया जाये। उप कृषि निदेशक संतोष कुमार द्वारा कृषि विभाग की समस्त योजनाओं से होने वाले लाभ के बारे में बताया एवं भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं उन्होने यह भी कहा कि यदि देश की महिला कृषि के प्रति जागरूक है तो वह अपने परिवार का सहयोग कर आय में अवश्य वृद्धि कर सकती है। कार्यक्रम में प्रगतिशील महिलाओं एवं महिला एफ.पी.ओ. की महिलाओं (मीना सिंह, अनुराधा रिछारिया, कृष्णा, सीमा, पानकुंवर, नत्थी बाई, पूजा, पिंकी, भावना आदि )को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में भारत का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड से कृषि विभाग एवं सहयोगी विभागों के 75 प्रगतिशील कृषकों (कृषि विभाग-15, उद्यान विभाग-10, पशुपालन-10, कृषि विज्ञान केन्द्र-10, मत्स्य विभाग-10, सहकारिता-10, भूमि संरक्षण-10) जनपद में कुल 450 कृषकों को विकास खण्ड के सभागारों में जनपद के जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रसश्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here