लखनऊ 25 जनवरी : लखनऊ की टीम ने अशोक केसरवानी स्मारक मंडलीय पुरुष एवं महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग का खिताब जीत जित कर खुद को चैम्पियन साबित कर दिया है।
लखनऊ जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के हैंडबॉल कोर्ट पर रविवार को खेले गए पुरुष वर्ग के फाइनल में लखनऊ ए टीम ने मोहनलालगंज की टीम को रोमांचक मुकाबले में 16-13 गोल से हराकर ख़िताब जीत लिया।
लखनऊ के खिलाड़ियों ने हॉफ टाइम तक 7-5 की बढ़त बना ली थी। लखनऊ की ओर से अंकित व जय सिंह ने चार-चार गोल दागे। मोहनलालगंज से पन्नेलाल ने आठ गोल किए। दूसरी ओर महिला वर्ग का खिताब लखनऊ ने फाइनल में एसएसबी को 5-4 से हराकर जीता।
इस मौके पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) के हाल ही में हुए चुनावों में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से सम्मान किया गया। यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने एचएफआई के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव, महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा और कोषाध्यक्ष विनय सिंह को स्मृतिचिन्ह और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि हैंडबॉल देश में तेजी से लोकप्रिय हो रहा खेल है। उम्मीद है कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के कार्यकाल में भारत में हैंडबॉल का खेल नये आयाम हासिल करेगा।