अवधनामा संवाददाता
घटना स्थल का एसपी ने किया निरीक्षण
तमकुहीराज, कुशीनगर। थानाक्षेत्र के नगर पंचायत तमकुहीराज वार्ड नं0 4 में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मौत की जानकारी आम होते ही नगर में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष आवश्यक कार्यवाई करते हुए घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दिया। संदिग्ध मौत की जानकारी होने पर पुलिस कप्तान कुशीनगर, एएसपी कुशीनगर एवं क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद मातहतो को आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिया। वहीं पुलिस कप्तान के निर्देश पर डाग स्क्वायड, सर्विसलांस, स्वाट टीम सहित पुलिस की विभिन्न सपोर्टिंग स्टाफ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल मे जुटी हुई है। पुलिस महिला के मौत के विभिन्न पहलुओं पर जंाच पड़ताल कर रही है।
गुरूवार को तमकुहीराज जामा मस्जिद के सामने वार्ड नं0 4 में रहने वाले लोगो में उस समय अफरा तफरी मच गई जब मुहल्ले के लक्ष्मी देवी 35 वर्ष पत्नी दयाशंकर के छोटे छोटे बच्चे अपने मां के साथ कुछ अनहोनी की आशंका जताते हुए मदद की गुहार लगाने लगे। मुहल्ले के लोग जब घर में गए तो लक्ष्मी देवी का शरीर जमीन पर पड़ा हुआ दिखा दिया। उसे कुछ दुर तक घिसटा गया प्रतित हो रहा था। अनहोनी की आशंका को देखते हुए मुहल्लेवासियों नेें बच्चो की मदद कर स्थानीय चैकी पर पहुचंाया। बच्चो से जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। चैकी प्रभारी की सूचना पर थानाध्यक्ष नीरज राय भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए। इसी दौरान महिला की संदिग्ध मौत की जानकारी होने पर पुलिस कप्तान धवल जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिह, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह कालरा भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस कप्तान ने घटना स्थल ना जायजा लेने के साथ ही मातहतो को आवश्यक निर्देश दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष नीरज कुमार का कहना है कि महिला की प्रथम द्रष्टया हत्या प्रतित हो रहा है। शव का पंचानामा बनाकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही वास्तविकता का पता चल सकेगा।
छोटे छोटे बच्चों के सामने परवरिश की समस्या
लक्ष्मी देवी के मौत के बाद उसके छोटे छोट बच्चों के सामने परवरिश की समस्या आ गई है। तीन बच्चों में सबसे बड़ी बेटी दिव्या 8 वर्ष, राजन 5 वर्ष एवं सबसे छोटा रंजन कुमार तीन वर्ष का है। दिव्या बताती है कि रात को खाना खाने के बाद मां ने तीनो बच्चों रोज की भांति लेकर सो गई थी। रात में क्या हुआ हैं। किसी को कोई जानकारी नही है। सुबह जब बच्चों की नींद खुली तो मां को जमीन पर लेटा पाया। जगांने का प्रयास किया तो वह नहीं उठी। मुहल्लेवासियों का कहना है कि लक्ष्मी अपने बच्चो को पालन पोषण मजदुरी कर कर रही थी। पति दयाशंकर दो वर्ष से मुम्बई में है।