प्रेमी संग जाना चाहती थी महिला, पति ने रोका तो लगा ली फांसी

0
210

अवधनामा संवाददाता

सीडीआर लेकर जांच में जुटी पुलिस, नगर पंचायत दुदही के वार्ड नंबर 3 का मामला

कुशीनगर। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत दुदही वार्ड 3 में गुरुवार को सुबह 9 बजे प्रेमी के साथ जाने को लेकर पति और पत्नी में विवाद हो गया। कुछ देर बाद पत्नी ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही नगर पंचायत वार्ड 3 सरदार बल्लभ पटेल नगर निवासी तारकेश्वर कुशवाहा ने बताया कि वह बाहर रहता है। घर पर सब्जी की खेती होती है। गौरी श्रीराम निवासी एक युवक सब्जी बेचने का कार्य करता है। उसका मेरा पत्नी नीतू कुशवाहा से प्रेम प्रसंग हो गया। वह बार-बार मोबाइल और सिम खरीद कर देता था, जिसको लेकर कई बार पंचायत हुई थी। बताया कि गुरुवार को पत्नी छोटे बच्चे को लेकर प्रेमी के पास जाने की जिद्द पर अड़ गई। विरोध किया तो वह नाराज हो गई। इसके बाद घर में मोफलर में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर एसओ रामसहाय चौहान पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान का कहना है कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सीडीआर निकाल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here