महिला जैन मिलन ने निकाली जागरूकता रैली

0
217

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। भारतीय जैन मिलन महिला मुख्य षाखा द्वारा षहर में मतदाताओं को रैली निकालकर मतदान के लिए जागरूक कर मतदान का महत्व समझाया। मुख्य षाखा की पदाधिकारी सुषमा जैन खजुरिया मंत्री निधि अलया,षैलजा मुडरा, डिम्पल जैन, रष्मि जैन ममता जैन अलका जैन गदयाना संगीता जैन अलका चौधरी स्वाति वडकुल, अनीता जैन सहारा, अर्चना खजुरिया, कामनी जैन संगीता वछरौनी मंजू जैन वर्षा जैन जैनिथ संध्या मोदी कीर्ति जैन संगीता बुखारिया जयंती जैन अनीता खजुरिया ने मतदाताओं को बताया कि हमारे मत से अच्छी सरकार चुनी जाती है जो राज्य देष का विकास करती है और सभी की सुरक्षा करती है। कार्यक्रम के उपरान्त मूक पषुओं को भीषण गर्मी के मौसम में पानी की व्यवस्था हेतु पानी की टंकियां वाहुवलिनगर, वर्णी कालेज चौराहा, वाहुवलिनगर इलाइट चौराहा पर रखाई जिसमें जैन मिलन की वीरांगनाओं ने वढचढकर हिस्सा लिया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here