अज्ञात कारणों के चलते युवक झूला
मौदहा हमीरपुर।क्षेत्र में एक महिला सहित एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया जिसमें महिला की मौत हो गई जबकि युवक का कानपुर में इलाज चल रहा है जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है,युवक शराब पीने का आदी बताया जा रहा है।
मंगलवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरका निवासी अभिलाषा(23)पत्नी अजय कुमार ने सुबह करीब सात बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना के समय घर में सास,ससुर और देवर मौजूद थे जबकि पति एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गया हुआ था।फिलहाल महिला द्वारा आत्महत्या करने के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है।
मृतका का विवाह लगभग ढाई वर्ष पहले हुआ था जिसके एक डेढ़ साल की बेटी वैष्णवी है।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है।वहीं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रीवन निवासी स्वयं प्रकाश उर्फ सूरज(25)पुत्र दुर्गादीन कुशवाहा ने सोमवार देररात फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से युवक को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था फिलहाल युवक का कानपुर में इलाज चल रहा है और युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है जबकि युवक शराब का आदी बताया जा रहा है।इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है हालांकि अभी तक कोई शिकायती पत्र नहीं आया है तहरीर आने के बाद कार्यवाही की जाएगी और रीवन वाली घटना में युवक का इलाज चल रहा है।
Also read