पुलिस परामर्श केंद्र में महिला ने ससुर को चप्पलों से पीटा, एफआईआर

0
13
बरेली। पारिवारिक झगड़े को सुलझाने के लिये पुलिस लाइन पहुंचे एक परिवार में वहीं हिंसक झड़पें शुरू हो गईं। सीबीगंज क्षेत्र के खना गौंटिया निवासी इस्लाम हुसैन ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी शबाना, ससुर उस्मान हुसैन और तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनके पिता गुलाम हुसैन पर हमला किया। पहले परामर्श केंद्र के अंदर मारपीट हुई और बाद में बाहर निकलते ही दोबारा हमला कर दिया गया।
इस्लाम हुसैन के मुताबिक, उनका बिथरी चैनपुर के गांव परसौना निवासी पत्नी शबाना से पारिवारिक विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों में समझौते के लिए गुरुवार दोपहर 3:45 बजे बरेली के परामर्श केंद्र में बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान इस्लाम हुसैन, उनके पिता गुलाम हुसैन, उनकी पत्नी शबाना, ससुर उस्मान हुसैन और तीन अज्ञात व्यक्ति मौजूद थे। आरोप है कि जब बातचीत चल रही थी, तभी शबाना ने अचानक अपने ससुर गुलाम हुसैन को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर घर जाने के लिए कहा।
इस्लाम हुसैन ने बताया कि जब वे अपने पिता के साथ परामर्श केंद्र से बाहर निकले और घर जाने लगे, तो पुलिस लाइन गेट के बाहर उनके ससुर उस्मान हुसैन तीन अज्ञात व्यक्तियों के साथ पहले से खड़े थे। जैसे ही वे वहां पहुंचे, चारों ने मिलकर इस्लाम हुसैन और उनके पिता गुलाम हुसैन को मारपीट कर घायल कर दिया।
इस्लाम हुसैन का कहना है कि जब उन्होंने पुलिस से शिकायत करने की बात कही, तो उनके ससुर और साथ आए अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और फिर मौके से फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि इस्लाम हुसैन की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here