अद्यतन सिस्टम एवं प्रक्रियाओं से भिज्ञ कराने हेतु आहरण वितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

0
77

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जनपद कोषागारों एवं आहरण वितरण अधिकारियों को अद्यतन सिस्टम एवं प्रक्रियाओं से भिज्ञ कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 21 नबम्बर 2022 को जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहरण वितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में दिनांक 01 मई 2005 से लागू राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के क्रियान्वयन में जनपद कोषागारों एवं आहरण वितरण अधिकारियों को विभिन्न स्तरों पर समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है। इस हेतु समस्याओं के निराकरण के लिए केन्द्रीय अभिलेखपाल अभिकरण (CRA) द्वारा जनपद कोषागारों एवं आहरण वितरण अधिकारियों को अद्यतन सिस्टम एवं प्रक्रियाओं से भिज्ञ कराने के उद्देश्य से आज यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इसके उपरांत protean संस्था के प्रतिनिधि द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया उन्होंने बताया कि डीडीओ ट्रेजरी और विभाग के बीच लिंक का काम करता है, वर्तमान में विभागों का भोज कम करने के उद्देश्य सिस्टम को काफी हद तक अपडेट किया गया है अब सब्सक्राइबर स्वयं अपनी बैंक डिटेल अपडेट कर सकता है जिसे ट्रेजरी को ऑथराइज करना होता है। कर्मचारी डीडीओ के माध्यम से किसी भी अपडेट के लिए रिक्वेस्ट रेज करा सकते हैं। बताया गया कि यूट्यूब चौनल एनपीएस की पाठशाला विकसित किया गया है जिस पर यूजर्स आवश्यक जानकारी से संबंधित वीडियोस देख सकते हैं। इसके साथ ही इंस्टाग्राम व्हील्स के माध्यम से भी आवश्यक जानकारियों को साझा किया जा रहा है। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान धारा 80 सी के तहत कटौती यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही एनपीएस के तहत टियर वन एवं टियर 2 स्कीम के बारे में भी बताया जो एक मोबाइल ऐप के माध्यम से एक्टिवेट की जा सकती है उन्होंने कहा कि सभी आहरण वितरण अधिकारी एवं कर्मचारी अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से एनपीएस ऐप डाउनलोड कर ले डाउनलोड करने के बाद होम पेज पर डीडीओ लॉगइन से लॉगिन करें लॉग इन करने पर सर्वप्रथम पासवर्ड रिसेट करना होता है इसके उपरांत उन्होंने लॉगइन के बाद भरी जाने वाली बेसिक डीटेल्स एवं अन्य विवरण भरने का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया साथ ही आवश्यक जानकारी और सहायता के लिए सीआरए के अधिकारियों के नंबर साझा किए।
प्रशिक्षण के दौरान अपर उन जिलाधिकारी एसपी सिंह एवं अनिल कुमार, सीएमओ डॉ जेएस बक्शी, सीएमएस डॉ राजेन्द्र प्रसाद एवं मीनाक्षी सिंह, टीओ विष्णुकान्त द्विवेदी, डीएसटीओ सहित समस्त आहरण-वितरण अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here