अवधनामा संवाददाता
आंखे जीवन का अनमोल अंग: अर्चित
नवप्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति ने 18 बच्चों को लिया गोद
सहारनपुर। दृष्टिबाधित बच्चों की जिन्दगी में उजाला लाने की पहल करते हुए नवप्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति ने 18 बच्चों को गोद लेते हुए उनके नेत्रों की जांच कराकर उनकी दृष्टि वापिस लाये जाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी, ताकि उनके जीवन में उजाला आ सकें। इस दौरान बच्चों को ब्रेललिपि की स्लेट, पैन्सिल भी वितरित की गयी।
गंगोह रोड चन्द्र विहार कालोनी स्थित नेत्रहीन एवं विकलांग कल्याण संस्थान में अध्ययनरत दृष्टिबाधित बच्चों से नवप्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्र्रवाल के साथ समिति पदाधिकारी मिले और उन्हें बे्रललिपि की स्लेट, पैन्सिल वितरित की। इस दौरान 18 दृष्टिबाधित बच्चों के नेत्रों की जांच कराये जाने के संबंध में संस्थान अध्यक्ष संजय शर्मा से वार्ता की और उनकी सहमति के पश्चात सभी बच्चों के नेत्रों की जांच कराये जाने का समिति द्वारा निर्णय दिया गया। समिति अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल व संरक्षक सुषमा बजाज एवं अश्विनी सुखीजा ने बताया कि सभी बच्चों के नेत्रों की जांच कराये जाने हेतु उन्हें गोद लिया गया और जिन बच्चों के आंखों की रोशनी लौटने की आशा बनेगी, उनके नेत्रों का आप्रेशन संस्था स्वयं अपने खर्च पर करायेगी, ताकि इन बच्चों की जिन्दगी मंे भी उजाला आ सकें और वह अपनी जिन्दगी एक सामान्य बच्चों की तरह जी सकें। समिति संरक्षक अश्विनी सुखीजा ने कहा कि दृष्टिबाधित बच्चों के जीवन मंे रोशनी लाना बहुत बड़ा कार्य है, क्योंकि मनुष्य के शरीर में आगे सबसे महत्वपूर्ण अंग है, इसी के बल पर वह अपना जीवन यापन करते है। इसके बिना मानव पूर्णतया विकलांग है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए बच्चों की जिन्दगी में रोशनी लाने की जो पहल की गयी है, वह अति सराहनीय है।
इससे पूर्व विद्यालय पहुंचे समिति पदाधिकारियों का सभी दृष्टिबाधित बच्चों ने स्वागत गीत गाकर उनका सम्मान किया। उनके साथ अपना व्यक्तिगत परिचय भी कराया। सभी बच्चे अतिथियों के साथ पूरी तरह खुश नजर आये। इस दौरान समिति पदाधिकारियांे ने आश्वासन दिया कि वह समय-समय पर विद्यालय पहुंच बच्चों की समस्याओं का निस्तारण करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री अनु शर्मा, प्रदेश सचिव आशा सब्बरवाल, रोशनी एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष शबाना राईस, रचित अग्रवाल, संध्या कालड़ा, उपमा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।