अम्बेडकरनगर नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने आप को इस भ्रष्टाचार की दलदल से बचा पाएंगे यह किसी चुनौती से कम नहीं या फिर नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी भ्रष्टाचार के दलदल में लगाएंगे गोता कहीं ऐसा तो नहीं झोलाछाप डॉक्टर , डायग्नोस्टिक सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा वसूली हो रहा।
जनपद अंबेडकरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एडिशनल सीएमओ को नहीं रहती भनक कुछ दिन पहले झोलाछाप डॉक्टर ने वसूली करते हुए पकड़वाया था और थाना बसखारी के हवाले भी किया गया था जबकि उसके पास फर्जी आईडी चिकित्सा विभाग का था बिना कोई कार्यवाही किए ही छोड़ दिया गया था मोटरसाइकिल पर स्वास्थ्य विभाग भी लिखा था जिसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूर्व डॉक्टर राजकुमार को दिया गया था लेकिन उन्होंने कहा मुझे बाद में जानकारी मिली जानकारी मिलने के बाद भी उनके द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया जिससे यह अधिकारियों की संलिप्तता नजर आ रही है कि वह स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी की मिली भगत से वह वसूली किया था ।
झोलाछाप डॉक्टरों को संरक्षण देने में अहम भूमिका स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी का ही हैं जबकि बसखारी थाने में आईजीआर एस पर शिकायत दिया गया तो उन्होंने बताया कि कोई शिकायत नहीं मिली थी इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो पाई जबकि सबूत सामने ही था गजब का खेल जनपद अंबेडकर नगर में चल रहा है अब यह मामला बड़े पैमाने से खुलकर सामने आया।
*पिछली बार मोटरसाइकिल पर स्वास्थ्य विभाग लिखाया था अबकी बार बोलोरो से वसूली करने का मामला सामने आया*
अम्बेडकरनगर। बोलेरो वाहन से आए जालसाजों ने अपने को स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी कर्मचारी बता झोलाछाप डॉक्टरों और मेडिकल स्टोरों से हजारों रुपए की अवैध वसूली कर चले गए। उक्त जालसाज लोगों ने बगैर किसी कानूनी डर के अपना क्यू आर कोड मोबाइल दुकानदारों के मोबाइल पर भेज उस पर रुपया भेजवाया। प्रकरण मालीपुर थाना के कई बाजारो में दुकान कर रहे दुकानदारों से की गई है। रविवार को कुछ जालसाज बोलोरो वाहन संख्या यूपी-45-एटी-2360 से जलालपुर तहसील एवं मालीपुर थाना अंतर्गत मालीपुर, थौरुवा, खजूरी, सुरहुरपुर आदि बाजारों में मेडिकल स्टोर और प्रैक्टिस कर रहे दुकानदारों के दुकान पर पहुंच गए।
अपने को स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी और कर्मचारी बताकर कर शिकायत की बात कह कागजात आदि मांगने लगे। जब दुकानदार कागजात आदि दिखाए तो शिकायत की बात कहने लगे। इन लोगों ने जांच खत्म करने के नाम पर दुकानदारों से अवैध वसूली की। इस दौरान एक दुकानदार ने दुकान तुरंत खोलने की बात कही। तो जालसाजों ने उसे क्यूआर कोड दे दिया और कहा कि इसी कोड पर रुपया भेज देना अन्यथा मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेजवा दिया जाएगा। अनुमान के मुताबिक इन बोलोरो सवार जालसाजों ने उक्त बाजारों से लगभग 50 हजार रुपए की वसूली की है। सीएमओ ने बताया कि जांच की जाएगी।