लखनऊ के लोगों को कुकरैल नदी पुनर्जीवित कर देंगे

0
37

कुकरैल नदी की जमीन को खाली कराने के अभियान में अकबर नगर में अवैध कब्जों को हटाने के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अबरार नगर और आदिल नगर का रुख किया है। एलडीए के उपाध्यक्ष डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को एक बयान देते हुए कहा कि एलडीए अपने अभियान के बाद कुकरैल नदी को पुनर्जीवित कर लखनऊ के लोगों को देगा।

डा. इन्द्रमणि ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश पर कुकरैल नदी की जमीन को खाली कराया जा रहा है। नदी की जमीन पर बनाये गए अवैध मकानों का ध्वस्तीकरण किया गया। कुकरैल नदी की जमीन पर ही अकबर नगर बसाया गया था, उसे खाली कराया गया है। इस अभियान को आदिल नगर और अबरार नगर में एलडीए ने कदम बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि अबरार नगर में एलडीए की टीम गयी थी। नदी की जमीन पर बने मकानों, दुकानों को चिन्हित किया गया है। अगले सप्ताह से बुलडोजर की कार्रवाई आरम्भ होगी। कुकरैल नदी की जमीन को खाली कराया जायेगा। अवैध निर्माण को गिरायेंगे। इस दौरान किसी प्रकार के विरोध को रोकने के लिए पुलिस विभाग की मदद ली जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here