अवधनामा संवाददाता’
समारोह में सम्मानित हुए शूरवीर
10 माह में 63 गरीब परिवार की लड़कियों के शादी में हुई मदद
12 नि:शुल्क पाठशाला, कंबल वितरण, पौधरोपण और अन्य सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने पर मिला सम्मान
पडरौना, कुशीनगर। टीम द्वारा कल देर रात कार्यालय के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में पिछले 10 माह में 63 गरीब परिवार की लड़कियों के शादी में हुई मदद, 12 नि:शुल्क पाठशाला, कंबल वितरण, पौधरोपण और अन्य सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने वाले शूरवीरों को प्रशस्ति पत्र, शाल और फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।शूरवीर की अध्यक्ष/संरक्षक पूर्णिमा पाण्डेय ने कहा कि धन के अभाव में प्रतिभाओं को हम दर-दर भटकने नहीं देंगे, उन्हें सुविधाएं मुहैया कराकर हर क्षेत्रों में आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराएंगे।
पूर्णिमा पाण्डेय ने कहा कि वे पिछले 6 वर्षों से दिल्ली में संस्था के माध्यम से गरीबों , निराश्रितों की मदद तो करती ही आई हैं साथ ही स्कूल का संचालन कर गरीबों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा मुहैया कराने का कार्य भी कर रही हैं। इसी क्रम में पिछले 10 माह पहले कुशीनगर जनपद में भी टीम शूरवीर का शुभारंभ किया गया। टीम का उद्देश्य गरीब बहन बेटियों की शादी, गरीब छात्रों का निःशुल्क शिक्षा, जीवन और मौत से जूझ रहे गरीब लोगों के बीमारी में मदद, खेल की दुनिया में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की मदद, बाढ़ पीड़ितों की मदद करना आदि उनकी प्राथमिकता रही। जिसमें अब तक 63 लड़कियों की शादी में सहयोग कराया जा चुका है, तो अन्य सामाजिक कार्यों में भी लोगों के द्वारा उनकी टीम की सराहना की जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर नीरज गौड़ ने कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है, टीम शूरवीर की सदस्य निःस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं ऐसे में दिल्ली, यूपी और बिहार में टीम की जितनी सराहना की जाए वह कम है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि निश्चित रूप से कुशीनगर में टीम शूरवीर बेहतर कार्य कर रही है और चारों ओर इस टीम की सराहना हो रही है। इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देते हुए शाल, फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। समारोह को सुनील भाटिया, अभिनव पाठक, खुर्शेद आलम, नवीन पाण्डेय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत मिश्रा ने किया। इस दौरान धन्नु गुप्ता, आशु कुशवाहा, अल्का उर्फ स्वेता मिश्रा, श्वेता सिंह, दिव्यांशु पांडेय, अनुराग मिश्रा, सुजल पांडेय, बबलू कुशवाहा, मुकेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, मुकेश मद्धेशिया, आर्यन खान इकरार अहमद आदि लोग मौजूद रहे।