26 फरवरी को क्यों बन्द रहेगा पूरा भारत? जानें पूरा मामला

0
140

Why will the whole of India remain closed on 26 February? Know the whole matter

नई दिल्ली। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने जीएसटी (GST) नियमों की समीक्षा की मांग करते हुए शुक्रवार (Friday, 26 फरवरी) को भारत व्यापार बंद का आह्वान किया है। इस दिन देशभर के बाजार (Market) बंद रहेंगे और कोई भी व्यापारिक गतिविधियां नहीं होंगी। देश के सभी राज्यों (States) में व्यापारिक संगठनों ने व्यापार बंद में शामिल होने का निर्णय (Decision) लिया है। दिल्ली (Delhi) में भी अधिकांश व्यापारिक संगठनों ने व्यापार बंद में शामिल होने का फैसला किया है। जीएसटी (GST) के नियमों में हाल ही में हुए अनेक संशोधनों को व्यापार के प्रतिकूल बताते हुए तथा ई कॉमर्स कम्पनी (E-Commerce Company) अमेज़न पर तुरंत प्रतिबन्ध लगाने की मांग को लेकर कैट (CAIT) ने भारत व्यापार बंद का आह्वान किया है।

(CAIT) कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया (National President BC Bhartia ) एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल (National General Secretary Praveen Khandelwal) ने बताया  कि 26 फरवरी को अपनी बात मुखर रूप से उठाने के लिए दिल्ली (Delhi) सहित देश भर में लगभग 1500 स्थानों पर ” आग्रह धरना ” आयोजित होंगे वहीँ दूसरी ओर कोई भी व्यापारी उस दिन जीएसटी पोर्टल (GST Portal) पर लॉग इन न करके अपना विरोध दर्ज़ करेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली में अधिकांश प्रमुख व्यापारी संगठनों ने व्यापार बंद में शामिल होने का निर्णय लिया है। कुछ अन्य संगठन आज शाम तक बंद में शामिल होने के निर्णय की घोषणा (Announcement) करेंगे। खंडेलवाल (Khandelwal) ने बताया कि देश भर में व्यापारियों का विरोध तर्कसंगत और शांतिपूर्ण होगा। होलसेल एवं रिटेल बाजार (Hole Sale & Retail Market) पूरी तरह से बंद रहेंगे जबकि आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानों को बंद में शामिल नहीं किया गया है। रिहायशी कॉलोनियों (Residential colonies) में लोगों की जरूरतों को पूरा करने वाली दुकानें आदि को भी बंद से बाहर रखा गया है।  उन्होंने कहा कि व्यापार बंद करना व्यापारियों का कर्म नहीं है लेकिन हमारी मजबूरी है क्योंकि जीएसटी (GST) कर प्रणाली सरलीकृत होने के बजाय बेहद जटिल हो गई है।

खंडेलवाल (Khandelwal) ने कहा कि जीएसटी (GST) मूल घोषित उद्देश्य के एकदम विरुद्ध चला गया है, जिसके पालन ने व्यापारियों को परेशान कर रखा है।  उन्होंने आरोप लगाया कि कर प्रणाली को सरल और तर्कसंगत बनाने के बजाय किस तरह से व्यापारियों पर कर पालना का ज्यादा से ज्यादा बोझ डाला जाए  इस दिशा में जीएसटी कॉउन्सिल (GST Council) काम कर रही है ,जो की निहायत अलोकतांत्रिक है।

उन्होंने कहा कि कैट (CAIT) के भारत बंद के आह्वान को ‘ऑल इंडिया ट्रांसपोटर्स वेलफेयर एसोसएिशन (AITWA) समर्थन कर रहा है और 26 फरवरी को चक्का जाम करेगा। खंडेलवाल (Khandelwal) ने कहा, ‘‘26 फरवरी को देश भर के सभी बाजार बंद रहेंगे और सभी राज्यों (States) के अलग-अलग शहरों में विरोध स्वरूप धरना का आयोजन किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि कैट (CAIT) के साथ 40,000 से अधिक व्यापारी संघ बंद का समर्थन करेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here