अवधनामा संवाददाता
हत्थे चढ़ने के बाद मित्र पुलिस ने चोरों को दंड मुक्त किया -बड़ा सवाल-?
बल्दीराय/सुल्तानपुर। बल्दीराय थानांतर्गत देहली बाजार में विगत 3 मई को दिनदहाड़े बाइक सवार दो लोग बकरी बाइक पर लादकर, भाग पाते इसके पहले ही ग्रामीणों की मदद से चोरों को पकड़कर पुलिस के सौंपा दिया जाता है। पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर पर कार्यवाई के बजाय चोरों पर मेहरबान पुलिस हत्थे चढ़ने के बावजूद मुक्त कर दिया जाता है। चोरों के सामने ही पीड़िता को अश्लील, शर्मनाक गालियां धमकियां देकर भगा जाता है। जबकि उसी पशु चोर की कैमरे में कैद फोटो पिछले माह चौबीस अप्रैल की स्पष्ट है ।
वर्तमान सरकार का नारी शशक्तिकरण का नारा, बल्दीराय पुलिस के लिए कोई में नही रखता है। पीड़िता कुसुम वर्मा पुत्री राम सुमेर निवासिनी देहली पुलिस व चोरों के भय के साये में जी रही है। पीड़िता को थाने के दीवान (यादव) द्वारा शर्मनाक गालियों के साथ ,धमकी भी दी गयी है। पीड़ित महिला एक बृद्ध व विधवा मां के साथ सड़क के किनारे एक झोपड़ी में निर्धनता के बीच जीवन बसर कर रही है। बीते लगभग एक वर्ष से पशु चोरों के निशाने पर रहे परिवार के लिए बल्दीराय पुलिस गूंगी व बहरी हो गयी है। सांठगांठ का खेल कहा जाय अथवा चोरों का प्रभाव जिसके चलते बकरी चोर खुले में घूम रहे हैं। जबकि एक सीसीटीवी कैमरे में बाइक पर बकरीसहित चोरों की स्पष्ट फोटो गतमाह 24 अप्रैल की दिख रही है।
’ चोरों के साथ खड़ी मित्र पुलिस अभीउतक चोरों पर मुकदमा नही दर्ज कर पाई है। पीड़िता कुसुम वर्मा ने मुख्यमंत्री उ०प्र० व पुलिस कप्तान सुल्तानपुर, महिला आयोग से दोषियों पर मुकदमा व न्याय की याचना की है।