अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. विपक्ष के विधायकों के साथ पुलिस ने जिस तरह से मारपीट की और उन्हें खींचते हुए ले गए उसे बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बताया है. तेजस्वी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे हालात पर अंकुश न लगाया गया तो आने वाले दिनों में पुलिस पूर्व मुख्यमंत्री को घर में घुसकर पीटेगी.
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि यही हालात रहेंगे तो पांच साल तक विधानसभा का बायकाट करेंगे. पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ विधानसभा में अपने विधायकों के साथ काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार सी ग्रेड पार्टी के नेता हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा की मर्यादा तार-तार कर दी गई. हमारे विधायकों के साथ मारपीट की गई. उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी गईं. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री खामोश हैं. वह सिर्फ हमें उपदेश देना जानते हैं.
तेजस्वी ने पुलिस के नये क़ानून के बारे में कहा कि आज विधायकों को पीटा जा रहा है कल पुलिस पूर्व मुख्यमंत्री को घर में घुसकर पीटेगी. तेजस्वी ने सरकार से कहा कि विधानसभा में इस बिल पर चर्चा कराएं.
यह भी पढ़ें : फाइव स्टार होटल में 100 दिन से ठहरा था यह पुलिस इन्सपेक्टर
यह भी पढ़ें : दिल्ली में सरकार मतलब उपराज्यपाल
यह भी पढ़ें : अभी कई साल डरा सकती है कोरोना की दूसरी लहर
यह भी पढ़ें : कोरोना की ये वैक्सीन लगवाई है तो दूसरी खुराक दो महीने बाद
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार भले ही विपक्षी विधायकों के साथ हुए दुर्व्यवहार से खुश हों लेकिन यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है. तेजस्वी ने नीतीश कुमार को निर्लज्ज कुमार तक कह दिया.