जिसकी ड्यूटी नहीं,उसने कर दिया 11 प्राइवेट मेडिको लीगल 

0
84

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया गया है कि पुलिस और प्राइवेट मेडिकोलीगल ड्यूटी चार्ट के मुताबिक इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक की ओर से ही किया जायेगा,लेकिन अन्य विभागों की तरह स्वास्थ्य महकमें में भी नाफरमानी का मामला सामने आया है। एक ही दिन में बिना इमरजेंसी ड्यूटी के एक फिजीशियन ने 11 मेडिको लीगल कर दिए।
दरअसल गुरुवार को दिन में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी चिकित्सक गुलाबचंद की थी। वही फार्मासिस्ट सर्वेश श्रीवास्तव ड्यूटी पर थे। इसी दौरान प्राइवेट मेडिकोलीगल के कई केस आए। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के आदेश के तहत स्वेच्छा से अपना मेडिकल कराने मारपीट और झगड़े से जुड़े इन लोगों का मेडिकल परीक्षण इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को करना था लेकिन सभी का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल में तैनात फिजीशियन प्रशांत द्विवेदी द्वारा किया गया।
इस बाबत शुक्रवार को जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सीवीएन त्रिपाठी का कहना है कि मेडिको लीगल प्रक्रिया के सुचारु संचालन के लिए इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को ही पुलिस और प्राइवेट मेडिको लीगल करने का आदेश जारी किया गया है। अभी उनके पास इमरजेंसी ड्यूटी से इतर फिजीशियन की ओर से मेडिको लीगल किए जाने संबंधी कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर संबंधित फिजीशियन के खिलाफ जांच करवा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here