डब्ल्यूएचओ टीम ने चीन में शुरू किया कोविड-19 जांच मिशन 

0
110

बीजिंग 28 जनवरी : डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) केे विशेषज्ञों की टीम ने चीन के वुहान में कोविड-19 के उदगम की जांच का अपना मिशन आज से शुरू किया।

चीन पहुंचने और यहां 14 दिनों के क्वारंटीन की अवधि पूरी होने के बाद टीम के सदस्यों के होटल छोड़ने की अनुमति दी गयी।

वायरोलॉजिस्ट मैरियन कूपमंस और जुलॉजिस्ट पीटर डेसजक समेत डब्लूएचओ टीम के सदस्यों ने अपने ट्विटर अकाउंट पर क्वारंटीन के दौरान की अपनी तस्वीरें भी साझा की है।

चीन के वुहान में पिछले वर्ष दिसम्बर में कोरोना वायरस(कोविड-19) का मामला सामने आया था और इस महामारी ने पूरी दुनिया को अपने घेरे में जकड़ रखा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here