अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी . भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ष्किसान भागीदारीदृप्राथमिकता हमारीष् कार्यक्रम के तहत पीएम किसान के सभी लाभार्थियों के किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दिये जाने का निर्णय लिया गया। 25 अप्रैल से 01 मई तक विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन कर किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित कृषकों के आवेदन पत्र तैयार कर बैंक शाखा को प्रेषित किया जा रहा। उक्त आशय की जानकारी उप कृषि निदेशक डॉ योगेश प्रताप सिंह ने दी उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर डीएम के स्तर से सभी बैंकर्सएबीडीओए जिला कृषि अधिकारीए डीडी कृषि एवं क्षेत्रीय स्तर के कर्मचारियों को बैठक कर कडे निर्देश दियेए ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हों एवं नियमित रूप से कार्यक्रम की समीक्षा भी की जायें।पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त कर रहे पात्र किसान भाइयों से अनुरोध करते हुए बताया कि यदि वह अभी भी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा से वंचित हैए तो ग्रामसभा की बैठकएकामन सर्विस सेन्टर ;सीएससीद्ध तथा सीधे बैंक शाखा जहाँ पर किसान सम्मान निधि की धनराशि जा रही हैए से सम्पर्क कर अपना आवेदन कर सकते है। पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए विशेष सुविधा प्रदान की गयी हैए जिसमें उनको एक पन्ने का सरल आवेदन पत्रए भूमि का अभिलेखएफसल का विवरण व इस आशय का घोषणापत्रए कि उनको किसी भी बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा का लाभ नही मिल रहा हैए के साथ आवेदन करना है। किसान क्रेडिट कार्ड के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए न्याय पंचायत मे कार्यरत कृषि विभाग के प्राविधिक सहायकए एटीएमध्बीटीएमए कामन सर्विस सेन्टर;सीएससीद्ध के प्रतिनिधि तथा सम्बन्धित बैंक एवं बैंक के बैंक सखीए बिजनेस करेसपोन्ड़ेन्ट ;बीसीद्ध एवं ग्रामसभा के प्रधानएबीडीओए उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारीए जिला कृषि अधिकारीएउप कृषि निदेशक कार्यालय से सम्पर्क कर सकतें है । इस महाअभियान में सरकार द्वारा पीएम किसान की किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा से संतृप्त किया जाना है । जिससे सभी कृषकों को इस योजना का लाभ मिल सकें।