मरता न तो क्या करता‌?

0
1348

अवधनामा संवाददाता

एक बार फिर ग़रीबी को जान देना पड़ी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ इक्का स्टैंड विद्युत उपकेंद्र पर चेकिंग के नाम पर लोगों का चल रहा है उत्पीड़न, दिनांक 13/6/2023 को विजिलेंस द्वारा महिला #जमीला_खान के घर पर चेकिंग की गई, जिसका केबल बाहर से कटा हुआ था उपकेंद्र कर्मचारियों ने फोटोग्राफी करके महिला को परेशान करना शुरू कर दिया, जिसका जुर्माना 56 हजार 700 रुपए लगाया गया महिला काफी ग़रीब परिवार की है जो इतनी बड़ी रकम नहीं अदा कर सकती महिला ने कई बार अधिकारियों से निवेदन किया कि मैं अपने घर पर बिजली चोरी नहीं कर रही थी मुझको जबरन फंसाया गया है,
आज दिनांक 16/6/2023 को पीड़ित महिला जिनका नाम जमीला खान उम्र 55 साल जो बच्चों को पढ़ा कर अपना परिवार चला रही थी, शाम 4:00 बजे इक्का स्टैंड विद्युत उपकेंद्र पर एसडीओ अजीत कुमार के पास पहुंची और संबंध शुल्क में माफी के लिए कई विनतीयां भी की जो कुछ पैसा जमा करने के लिए पहुंची थी,

लेकिन एसडीओ अजीत कुमार ने उनकी एक ना सुनी रोती हुई महिला के सीने पर अचानक दर्द उठा और एसडीओ के कमरे में गिर गई, एसडीओ ने बिना परिवार को सूचना दिए महिला को लारी अस्पताल भिजवाया जहां महिला की मृत्यु हो गई।

इस दर्दनाक हादसे को देखने के बाद यह महसूस हुआ की मानों जैसे इंसानियत, इंसाफ, रहमदिली, इस दुनिया से ख़त्म ही हो गई हो हर शख़्स ग़रीब, बेसहारा और मजबूर लोगों को दबाने, कुचलनें में लगा हुआ है उनको ये तक याद नहीं के अल्लाह, (ईश्वर) को क्या मुंह दिखाएंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here