क्या है ‘आइटम नंबर’, कंगना रनौत-स्वरा भास्कर ट्विटर पर क्यों मचा रहीं बवाल

0
95

What is 'item number', why Kangana Ranaut-Swara Bhaskar created a ruckus on Twitter

मुंबईः (Mumbai) स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने 2013 में आई फिल्म ‘रज्जो’ (Rajjo)  में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के डांस नंबर का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस पर अब एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut)  ने अपनी प्रतिक्रिया दी है| दरअसल, कंगना (Kangana) ने फिल्मों में आइटम सॉन्ग (Item song ) करने के लिए एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पर हमला बोला था| इसके जवाब के तौर पर स्वरा (Swara) ने यह पोस्ट किया है.हाल में कंगना (Kangana) ने कहा था कि वह स्क्रीन पर आइटम नंबर करने से मना कर देती हैं| कंगना (Kangana) सहित कई लोगों ने अपने ट्वीट में कहा कि रज्जो (Rajjo)  में कंगना (Kangana) का आइटम सॉन्ग (Item song ) नहीं था, क्योंकि कंगना (Kangana) फिल्म में एक बार डांसर का किरदार निभा रही थीं और यह गाना उसकी कहानी का एक हिस्सा था|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here