अवधनामा संवाददाता
0 हर वर्ष की भाग इस वर्ष भी विद्यालय शुरू होने पर हुए सामग्री वितरण
सोनभद्र/ब्यूरो आदिवासी गिरी वासी वनवासी समाज के लिए सदेव सेवा के लिए तत्पर वनवासी कल्याण आश्रम चपकि कारीडार के ढाई सौ लगभग बच्चों में शुक्रवार को पठन-पाठन सामग्री सहित ड्रेस व अन्य सामग्री वितरित की गई।
वही वनवासी कल्याण आश्रम संगठन के साथ क्षेत्रीय संगठन मंत्री आनंद ने बताया कि हर वर्ष कि भारत इस वर्ष भी जुलाई के महीने में कई सत्र की शुरुआत से पहले आश्रम पद्धति के परंपरागत परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सभी छात्रों के मुंडन संस्कार के बाद सत्र प्रारंभ होता है वहीं छात्रों के प्रारंभ से पूर्व पठन-पाठन सामग्री व ट्रेस भूषण 10 जूता मोजा व अन्य सामग्री वितरित किए गए जिससे कि उनके पठन-पाठन में किसी प्रकार से अशुद्ध उपलब्ध ना हो सके। वही आनंद जी ने बताया कि बच्चों के साथ एक अभ्यास करते हुए उनके जीवन के मूल मन के साथ कई महत्वपूर्ण जीवन में सदैव साथ देने वाले जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई।