अवधनामा संवाददाता
इटावा। रक्तदान महादान का सन्देश लेकर साइकिल द्वारा कलकत्ता से निकले जयदेव ने इटावा में रक्तदान की जलायी अलख।इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने जयदेव के सहयोग से डोर टू डोर रक्तदान का किया प्रचार-प्रसार
साईकिल यात्री जयदेव का फूल, मालाओं,अंग वस्त्र तथा पगड़ी पहना कर स्वागत श्री सिद्ध गुफा गऊशाला के महान्त शम्भू नाथ द्वारा तथा उपस्थित जनमानस ने बढ-चढ कर किया।
हरिकिशोर तिवारी वाइस पैर्ट्रन इन्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी,इन्जीनियर संघ के प्रदेश अध्यक्ष।डॉ०के के सक्सेना पेर्ट्रन/चेयरमैन इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी के सयुक्त निर्देशन मे महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित हरीशंकर पटेल सचिव इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी,के द्वारा विशिष्ट अतिथि जयदेव राऊत जो 25 हजार किलो मीटर साइकिल से रक्तदान करने के लिए इटावा में डोर टू डोर (शहरी व ग्रामीण) क्षेत्रों लगातार 2 दिन तक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर पक्का बाग टिक्सी टैम्पल के सामने स्थित गऊशाला मे नारायण कालेज सांइस एण्ड आर्ट में विशेष रूप से रक्तदान के महात्व पर प्रकाश डाला।
रक्तदान की अलख जगाने वाले
डोर टू डोर रक्तदान अभियान को सफल बनाने मे मुख्य रूप से इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी के रक्त प्रभारी भानू प्रताप सिंह,सदस्य आजीवन-मनोज तिवारी,धर्मेन्द्र जैन,सर्वेश चौहान,रंजीत कुशवाहा आदि का सराहनीय योगदान रहा।