भगवान श्रीराम के आदर्शों से लेनी चाहिए सीख : अंकुश महाराज

0
179

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। शहर के मोहल्ला चौबयाना हरदौल स्थित राजराजेश्वर महेश्वर महाकालेश्वर मन्दिर में पूज्य अंकुश महाराज का श्रीराम सत्संग का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान में संजय ताम्रकार भगतजी सत्ता सरकार परिवार ने महाराजजी की भव्य अगुवाई की। महाराज ने सत्संग वाणी में कहा कि भगवान कहते हैं कि तूं मेरे में मन लगा दे, मेरे में मन लगाने से भारी-से-भारी संकटों से तर जायेगा। राज्यमंत्री प्रतिनिधि नरेश पंथ ने महाराजजी की भव्य अगुवानी की। पूज्य महाराजजी ने रामकथा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इसके श्रवण मात्र मनुष्य के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और उनके पापों का शमन हो जाता है। नगर के चौबयाना हरदौल राजराजेश्वर महेश्वर महाकालेश्वर मन्दिर में आयोजित एक दिवसीय संगीतमयी रामकथा सत्संग में प्रवचन करते कथावाचक पूज्य अंकुश महाराज ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों से सीख लेने की आवश्यकता है। रामकथा के उद्देश्य पर कहा इसके श्रवण मात्र मनुष्य के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और उनके पापों का शमन हो जाता है। इस दौरान प्रेस क्लब संरक्षक सरदार मंजीत सिंह सलूजा, भाजपा नेता डा.दीपक चौबे, अपना दल एस पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन सैनी, वरिष्ठ पत्रकार माधव सुनील चौबे कान्हा, अमित संज्ञा, कृष्णकांत सोनी, आलोक, कमलेश साहू, पुष्पा झां सहित तमाम पत्रकार आरती कार्यक्रम में सम्मिलित हुए महाराजजी से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम सभी के लिए आदर्श हैं। उनके प्रेम, त्याग जैसे व्यक्तित्व से सीख लेनी चाहिए। उनके बताए रास्ते पर चलकर जीवन को धन्य बनाना चाहिए। प्रवचन के दौर में कथावाचक ने कहा कि गुरु के बताए रास्ते पर चलने से मनुष्यों का कल्याण हो जाता है, वह हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं। समय-समय पर भगवान एवं भक्तों के बीच परीक्षा भी होती रहती है, लेकिन मनुष्य नासमझ होता है और वह इसको समझ नहीं पाता है। भक्तों के अंदर भगवान के प्रति इतनी भक्ति होनी चाहिए कि भगवान का उन्हें दर्शन हो सके। पूज्य महाराजजी ने राजराजेश्वर महेश्वर महाकालेश्वर से आशीर्वाद प्राप्त किया। समस्त मोहल्लेवासियों ने महाराजजी के ऊपर पुष्प वर्षा की। महेश्वर मन्दिर में संगीतमयी वातावरण में हर कोई खुशी से झूमता दिखाई दिया। इस दौरान दीपक जैन, प्रेम अग्रवाल, मुन्ना जोशी, सुनील ताम्रकार, इंजी.ओ.पी.वर्मा, कैलाश सोनी, राहुल चन्देल, बृजभान, राहुल नामदेव, लखन सोनी बाबा आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here