सूफी संतो, धर्म गुरुओं महापुरुषों के बताएं रास्तों पर चलना चाहिए: बैजनाथ रावत

0
187

जैदपुर बाराबंकी। कस्बे  के मोहल्ला छोटी बाजार स्थित  हजरत वली शहीद र0 अ0 मजार के पास वरिष्ठ समाजसेवी एवं सभासद ताहिर अंसारी के नेतृत्व में हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी र0अ0 के 813 वें कुल के अवसर पर आयोजित भंडारा (लंगर) के मौके पर आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह के मौके पर उत्तर प्रदेश एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत द्वारा पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं आम जनता के हक की लडाई हर समय तन मन धन से जान निछावर करने वाले वरिष्ठ सभासद ताहिर अंसारी को उनके सामाजिक कार्यों व अच्छे कार्यों को लेकर पत्रकारों द्वारा भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, सूफी संतो, धर्म गुरुओं महापुरुषों के बताएं रास्तों पर चलना चाहिए जो बुराई के रास्ता छोड़ अच्छाई के मार्गों पर चलना सिखाता है। आगे उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को बिना भेदभाव जन-जन तक पहुंचाने के संबंध में सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे भी विस्तार से बताया। इस दौरान समाजसेवी मोहम्मद कलीम अंसारी, मिनहाज अंसारी, गुड्डू अंसारी  रेहान, मेराज अंसारी, आसिफ हुसैन, संदीप तिवारी, शहाबुद्दीन सिद्दीकी, वसीम खान, अबसार शाह , मोहसिन मुन्ना खान, हंसराज वर्मा  पदुम कुमार, जितेन्द्र और कृष्ण गोपाल सहित दर्जनों मीडिया कर्मी व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जबकि कमेटी के लोगों की मौजूदगी में दुपहर से देर शाम तक लंगर व भंडारे में हिंदू मुस्लिम अपनी एक्ता और कस्बे के भाईचारे की मिसाल बने रहे। जिससे  पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी लंगर में चार चांद लगा रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here