अवधनामा संवाददाता
नगर पंचायत तमकुही का मामला
तमकुहीराज, कुशीनगर। नगर पंचायत विभिन्न मुहल्लों में जलनिगम की ओर से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। जिसके कारण लोग छोटे हैंडपंप का पानी पी रहे है। जहां पाईप व टोटी लगा हुआ है। वहां आपूर्ति नहीं हो रही है। गर्मी के दिनों में जलापूर्ति नहीं होने के चलते उपभोक्ताओ आक्रोशित हैं। जल निगम जलापूर्ति नहीं होने पर ठेकेदार को जिम्मेदार ठहरा रहा है।
भटवलिया निवासी संजय मद्देशिया कहते है, कि सरकार ने छोटे नलों का पानी पीना प्रतिबंधित कर दिया है। गरीब लोगों के घरों में छोटे नलों के पानी का ही उपयोग हो रहा है। उमाशंकर गुप्ता काहते है कि नगर पंचायत बनने से पहले इन मुहल्लो में जलनिगम की टोटी से कभी कभी पानी आ भी जाता था। अब तो वह भी बंद हो गया है। नगर के तूफानी चौरसिया कहते है कि जल निगम की ओर से नई पाईप बिछा कर घरो में टोटी लगाए गए हैं। लेकिन अधिकांश घरो में पानी नहीं आ रहा है। शिकायत करने पर निगम के लोग पाईप लिकेज होने का बहाना बना देते हैं। अरविंद मिश्रा बताते हैं कि प्राईमरी स्कूल के पुरब स्थित मुहल्लें में लगभग एक हजार की आबादी है। जिसमें से अधिकांश अनुसुचित जाति की है। नगर पंचायत बनने के बाद इस मुहल्ले में आज तक कभी जलापूर्ति नहीं हुई हैं।
इन वार्डो में नही हो रही जलापूर्ति
नगर पंचायत तमकुहीराज के कोईंदी गोसाईपट्टी, भटवलिया नं 1, भटवलिया नं 2, भटवलिया नं 3, तकुहीराज हरिजन बस्ती, तमकुहीराज का घोठा टोला हरिहरपुर के बनवाटोला आदि मुहल्लों में पेय जल की सुबिधा नहीं है। सक्षम लोग निजी बोरिंग या आरओ का पानी उपयोग करते हैं। जबकि अधिकांश लोगो के घरों में छोटे नलों के पानी का उपयोग होता है।
अवर अभियंता बोले
जलनिगम के अवर अभियंता अनिल कुमार का कहना है कि जलापूर्ति के लिए नगर पंचायत को पांच जोन में बांटा गया है। जिसमें से हरिहरपुर एंव तमकुही को पानी मिल रहा। शेष तीन जोन के लिए डीपीआर बना कर शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही वहां कार्य शुरू हो जाएगा। नगर पंचायत को पंद्रह सौ किलोलीटर पानी स्टोर चाहिए। लेकिन तीन सौ लीटर पानी स्टोर करने की क्षमता है।
Also read