जल ही जीवन है,और वृक्ष वर्षा का आधार:रामचंद्र यादव

0
426

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। धरती का आभूषण पेड़ पौधे हैं जो बादलों को अपनी ओर आकर्षित कर वर्षा कराते हैं यदि हम समय से जागृत नहीं हुए और पेड़ नहीं लगाया तो वह दिन दूर नहीं जब आने वाली पीढ़ी को पानी की एक – एक बूंद के लिए तरसना पड़ेगा और हमें प्राणवायु आक्सीजन के लिए तरसना पड़ेगा यह बातें नरौली में जिला पंचायत अयोध्या द्वारा निर्माणाधीन अमृत सरोवर पर देव वृक्ष पाकड़ का पेड़ रोपते हुए कही।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव, अमरेश कुमार पप्पू यादव, अश्वनी कुमार यादव, अरविन्द वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम भवन रावत, किशोरी लाल भारती, भीम सिंह, राकेश वर्मा सोनू यादव, मल्हू गुप्ता, ग्राम प्रधान राम बरन चौहान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here