बांसी सिद्धार्थनगर। तहसील के बांसी-धानी मार्ग स्थित सेमरा चौराहा के पास जल निगम की पाइप सड़क पर काफी दिनों से फैला पड़ा है। इस रास्ते आने-जाने वाले राहगीर कभी भी पाइप की ढेर से टकरा कर चोटिल हो सकते हैं । लेकिन सड़क से आते-जाते जिम्मेदारों का ध्यान इस तरफ नहीं पड़ता है।
क्षेत्र के बांसी-धानी मार्ग स्थित कदमहवा गांव के टोला सेमरा चौराहा पर जल निगम के पाइप का ढेर काफी दिनों से सड़क के बगल पड़ा है। अक्सर पाइप ढेर से फिसलकर सड़क पर फैल जाता है। जिससे सड़क पर आने-जाने वाले लोग पाइप से टकराकर गिर रहे हैं, साथ ही चोटिल भी हो रहे हैं।
लेकिन कोई जिम्मेदार इस पर ध्यान देने वाला नहीं है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जेई मोहन लाल गुप्ता ने बताया कि यह जल निगम विभाग की लापरवाही है। सड़क के किनारे से पाइप की ढेर हटा लेनी चाहिए। ताकि सफर करते वक्त किसी को कोई खतरा न हो।