अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर (Saharanpur)। गौवध एवं गुण्डाएक्ट में वांछित चल रहे दस हजार रूपये के ईनामी टोप टेन बदमाश को थाना जनकपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना जनकपुरी पर विभिन्न संगीन धाराओं में लगभग एक दर्जन मुकदमें दर्ज है।
एसएसपी के निर्देश पर वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार के दिशा-निर्देशन में थाना जनकपुरी पुलिस ने गश्त के दौरान भरत वाटिका के समीप से 10 हजार रूपये का ईनामी बदमाश टोप टेन वसीम उर्फ माॅडल जान पुत्र मोबिन निवासी सईद मस्जिद के सामने नयी बस्ती खानआलमपुरा को गिरफ्तार किया है, उसके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस भी बरामद किये है। वसीम के विरूद्ध थाना जनकपुरी में गौवध सहित संगीन धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है, जिसमें वह वांछित चल रहा था और उसके ऊपर दस हजार रूपये का इनाम भी घोषित था। आरोपी थाना जनकपुरी का टोप टेन बदमाश भी था। बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षण अवनीश गौतम, उपनिरीक्षक बीनू सिंह, कांस्टेबल गौरव कुमार, पिंटू सरोहा शामिल रहे।