11 मई को होगा मतदान, 13 मई को होगी मतगणना

0
141

अवधनामा संवाददाता

 निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव की तारीखों का किया ऐलान
 तारीखें घोषित होते ही राजनीतिक दलों में बढ़ गई हलचल
 जिलाधिकारी ने पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी

बांदा। नगर निकाय चुनाव की रणभेरी बज गई। निर्वाचन आयोग ने रविवार को तारीखों का ऐलान किया। आगामी 11 मई को मतदान होगा जबकि 13 मई को मतगणना की जाएगी। निर्वाचन आयोग के द्वारा तारीखें घोषित किए जाने के साथ ही राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। टिकट के दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है। अब जल्द ही चुनाव शेर मैदान में नजर आएंगे। हालांकि तारीखें घोषित होने के बाद टिकट हथियाने के लिए जोरआजमाइश का सिलसिला भी शुरू हो गया है। उधर सोमवार को जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी अभिनंदन संयुक्त पत्रकार वार्ता कर निकाय चुनाव की विस्तार से जानकारी दी।
निवा्रचन आयोग ने निकाय चुनाव की औपचारिक घोषणा कर दी। इसके साथ ही तारीखों का भी ऐलान किया गया है। जनपद की छह नगर पंचायतों और दो नगर पालिकाओं में चुनाव होगा। राजनीतिक दलों ने नगर निकाय चुनाव को लेकर पूर्व से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं, लेकिन तारीखें घोषित होने के बाद एकबारगी जहां राजनीतिक दलों में खलबली मच गई है वहीं टिकट हथियाने का दावेदार भरसक प्रयास करने में जुट गए हैं। तारीखें घोषित होने के बाद से ही माननीयों और अन्य राजनीतिक दलों के मोबाइल की घंटिया टनटनाने लगी हैं। इधर, आयोग के अनुसार रविवार से ही जिले में चुनाव की अधिसूचना लागू हो गई है और यहां दूसरे चरण में मतदान कराया जाना है। ऐसे में 16 अप्रैल को जिलास्तर पर चुनाव की सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी और 17 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की बिक्री व नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। जबकि जांच 25 अप्रैल को जांच और 27 को नाम वापसी की तारीख नियत की गई है। 28 अप्रैल को चुनाव चिंह आवंटन और 11 मई को को मतदान कराया जाएगा। वहीं 13 मई को दोनों चरणों की मतगणना कराकर परिणामों का ऐलान किया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here