जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 25 जनवरी 2025 को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्देशों को क्रम में मतदाताओं को जागरुक किए जाने हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस दिनांक 25 जनवरी को जनपद स्तर पर माध्यमिक एवं स्नातक/परास्नातक शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर में जनपद स्तरीय कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम यथा सांस्कृतिक कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता नृत्य आदि का आयोजन किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रत्येक ब्लॉक में बेहतर कार्य करने वाले बूथ लेवल ऑफीसरों को सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ ही नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं किया जायेगा जागरूक
Also read