अवधनामा संवाददाता
नुक्कड़ नाटक, रंगोली, वाद विवाद, स्लोगन, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताओं से मतदाताओं को लुभाएंगे स्कूली बच्चे
मतदाता सेल्फी प्वाइंट भी होगा आकर्षण का केंद्र
ललितपुर। आगामी 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विविध कार्यक्रमों के आयोजन हेतु आज अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं स्वीप कार्यक्रमों के आयोजन संबंधी विचार विमर्श किया गया तथा कार्ययोजना तैयार की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम- 2024 के अंतर्गत 18 जनवरी 2024 तक तहसील स्तर पर समस्त विद्यालयों में निबन्ध, वाद-विवाद, स्लोगन, चित्रकला, रंगोली एवं नुक्कड नाटक प्रतियोगिताएं आयोजित कराये जाने हेतु तहसील स्वीप प्रमारी/प्रधानाचार्य को निर्देश दिये। साथ ही सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने यूपी स्वाइप योजना के अंतर्गत फ्लेक्सी लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाए जाने, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं एएनएम के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान प्रारंभ कराए जाने एवं थर्ड जेंडर व दिव्यांग मतदाताओं के विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक-नोडल अधिकारी स्वीप ने बताया कि तहसील स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों की 20 जनवरी 2024 को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक के अंत में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह ने आभार व्यक्त किया। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, जीआईसी प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार, जीआईसी तालबेहट प्रधानाचार्या अंजना वर्मा, सी.बी.गुप्ता इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला परिषद इण्टर कॉलेज पाली प्रधानाचार्य किशन लाल चौधरी, सरस्वती इण्टर कॉलेज मड़ावरा प्रधानाचार्य अरविन्द नामदेव, राजकीय हाईस्कूल दावनी प्रधानाचार्य कोमल सिंह नरवरिया, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, प्रधान सहायक धर्मेंद्र कुमार मौर्य, वरिष्ठ सहायक जावेद खान आदि मौजूद रहे।