एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा आस्था एवं भक्ति भाव से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा

0
136

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/शक्तिनगर एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्य संयंत्र स्थित सेवा भवन उद्यान में भगवान विश्वकर्मा पूजन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर राजीव अकोटकर परियोजना प्रमुख, श्री सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), अन्य महाप्रबंधकगण द्वारा विश्वकर्मा पूजन, हवन एवं आरती की गयी।
तदुपरान्त सभी उपस्थित जनों में प्रसाद वितरण के साथ विश्वकर्मा पूजा का अनुष्ठान सम्पन्न हुआ।
एनटीपीसी सिंगरौली के टाउनशिप सिविल विभाग, कर्मचारी विकास केंद्र, मानव संसाधन विभाग, एमजीआर एवं अन्य विभिन्न विभाग में भी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ एसके खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), श्री एल के बेहरा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट),  अशोक कुमार सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन),  सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री गोपाल दत्त , सीआईएसएफ़ कमांडेंट , उपेंद्र प्रताप सिंह, सीआईएसएफ़ उप कमांडेंट, सभी विभाग प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here