अंबेडकरनगर कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम अविनाश सिंह ने जल जीवन मिशन योजना के तहत परियोजनाओं के प्रगति की फेजवार समीक्षा की। डीएम ने लक्ष्य के सापेक्ष दैनिक प्रगति कम मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कार्यदायी संस्थाओं को प्रत्येक परियोजना पर अलग-अलग टीमों, अधिक से अधिक मानव संसाधन एवं मशीनरी लगाकर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। विंध्या टेलीलिंक लिमटेड को ब्लैक लिस्ट करने के लिए शासन को पत्राचार करने के निर्देश दिए।डीएम ने कहा कि योजनावार कार्य कर रहे कार्मिकों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता व जेई को नियमित भ्रमण करने को कहा। एक्सईएन जल निगम कमलाशंकर ने विभागीय प्रगति का ब्योरा प्रस्तुत किया। डीएम ने कहा कि पूर्ण हो चुकीं परियोजनाओं का रेंडम आधार पर सत्यापन किया जाएगा। डीपीआरओ और डीडीओ हैंडओवर के लिए पोर्टल पर अपलोड परियोजनाओं का शीघ्र भौतिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, डीडीओ सुनील कुमार तिवारी समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।
जल जीवन मे काम कर रही विंध्या टेलीलिंक होगी ब्लैक लिस्ट
Also read