अवधनामा संवाददाता
नगर पंचायत सेवरही के विभिन्न वार्डों में होगा नाले का निर्माण-ईओ
सेवरही, कुशीनगर | नगर पंचायत सेवरही की विभिन्न कॉलोनियों व वार्डों में नाली निर्माण के लिए अधिशासी पदाधिकारी अंबरीश सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ मिलकर एक्शन प्लान तैयार किया है। इसके तहत नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में नालियों का सर्वे किया जा रहा है। इनकी लंबाई व चौड़ाई नाप कर स्टीमेट तैयार किया जा रहा है। जल्द ही नालियों का निर्माण कार्य शुरू होगा।
वर्तमान में नगर के आबादी क्षेत्र व कॉलोनियों में नालियों का निर्माण नहीं होने से लोगों के घरों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इस प्रकार से बताया कि इसी से होकर लोगों को गुजरना पड़ रहा है। इस प्रकार से बताया जाता है कि गंदगी व बदबू से मच्छर पनप रहे हैं। जिसके कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार बनाए गए एक्शन प्लान के तहत नगर पंचायत सेवरही के पकरियार पूरब पट्टी में हनुमान चौक से बालिका इंटर कॉलेज होते हुए राजू गुप्ता पत्रकार के घर तक आए दिन बरसात के मौसम में नाला नहीं होने से जल जमा हो जाता है। जिसके कारण दो सौ से ज्यादा परिवार और लाखों आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ती है। अधिशासी पदाधिकारी अंबरीश सिंह के अनुसार इसका सर्वे पूरा किया जा चुका है जल्द ही नाला निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा सर्वे के दौरान जेई प्रतिनिधि संदीप सिंह सभासद प्रत्याशी अभय तिवारी, नगीना, रमेश कुशवाहा, अनूप कुशवाहा, अनवर, मक्खन जायसवाल, कृष्णा जायसवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Also read