Thursday, August 7, 2025
spot_img
Homekhushinagarट्रांसफार्मर लगवाने के लिए ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

अवधनामा संवाददाता

ट्रांसफार्मर लगवाने में ठेकेदार कर रहा है हीलाहवाली

कसया, कुशीनगर। स्थानीय नगरपालिका परिषद के वार्ड नं 15 वीर सावरकर नगर नेशनल हाईवे के उत्तर तरफ स्थिति मोहल्लेवासियों ने लो बोल्टेज बिजली की समस्या से निजात दिलाने हेतु नया टांसफार्मर लगाने के लिए सोमवार को अधिशाषी अभियंता विधुत के कार्यालय में पहुंचकर ई. आर के सिंह को ज्ञापन सौंपा।

बताते चले कि कलश गेस्ट हाउस के पीछे बसे मोहल्लेवासी वर्षो से बिजली की समस्या से जूझ रहे है क्योंकि धुरिया मोड़ पर लगे ट्रांसफार्मर से इनकी विधुत आपूर्ति होती जिस पर लोड अत्यधिक होने के कारण विधुत का फाल्ट होना, लो बोल्टेज की समस्या हमेशा बनी रहती है। इस समस्या के निजात हेतु विधुत विभाग द्वारा कई महीने पूर्व 250 केवी का ट्रांसफार्मर मोहल्ले के लिए स्वीकृत कर दिया गया हैं। परंतु ठेकेदार के हीलाहवाली के वजह से अब तक लग नही पाया है। ठेकेदार के इस रवैया से क्षुब्ध होकर मोहल्लेवासी ने सोमवार को अधिशाषी अभियंता विधुत ई.आर.के.सिंह को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र लगवाने की मांग की। जिस पर उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि मैं ठेकेदार से बात करके शीघ्र ही ट्रांसफार्मर लगवाने का प्रयास करता हूं। ज्ञापन देने वालों में अजय कुमार सिंह,आशुतोष कुमार मिश्र, राधेश्याम शुक्ला, धर्मेंद्र राय, जवाहिर राय, अजय पांडेय, डॉ जे के पटेल, सत्येंद्र राय, रामप्रकाश शर्मा, अजय वर्मा, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular