ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर की स्वास्थ्य केन्द्र गौना स्टाफ की शिकायत

0
50

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। तहसील पाली के ग्राम गौना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक नर्स, सफाई कर्मी, स्वीपर आदि के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करने ड्यूटी का निर्वाहन ना करने के संबंध में अभिलंब जांच करवाई जाए तथा समुचित व्यवस्थाएं करवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम गौना में जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित है वह नाम मात्र के लिए है वहां पर ना तो कोई चिकित्सक ड्यूटी पर आता है ना ही नर्स सफाई कर्मी या स्वीपर आदि अपनी ड्यूटी पर नियमित रूप से नहीं आते हैं जो ग्राम के मरीज व महिलाओं की डिलीवरी आदि को पहुंचते हैंतो अस्पताल में कोई भी स्टाफ नहीं रहता है और अस्पताल में काफी गंदगी रहती है साफ सफाई नहीं रहती है इस बाबत प्रार्थी गण द्वारा वहां के स्टाफ वाले कहते हैं कि तुम्हें जहां शिकायत करना हो कर आओ हम लोगों का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है कि इसके अलावा उक्त ग्राम में जो आशा कार्यरत हैं उनके द्वारा भी गांव में गर्भवती महिलाओं की कोई सर्वे नहीं की जाती है और अपने रजिस्टर में खानापूर्ति कर पोस्टिंग कर ली जाती है महोदय सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की जो 108 एंबुलेंस है उसका उपयोग उक्त अस्पताल के स्टाफ अपने निजी उपयोग में किया करते हैं मरीजों के लिए सरकारी एंबुलेंस का कोई लाभ नहीं दिया जाता है मरीजों को अपने उपचार हेतु निजी वाहन करके आना पड़ता है कि उक्त विषय में गांव के कई लोग अस्पताल को शाम के समय पूर्व से दुरुपयोग किया करते हैं वाह गांव के शराबी अस्पताल के अंदर बैठकर शराब पीते हैं वाह रात्रि में अश्लील कार्य भी होते हैं कि उपरोक्त संबंध में अविलंब जांच कराई जाए एवं अस्पताल की व्यवस्था को सुचारू करवाया जाना आवश्यक है। उन्होंने जिला प्रशासन से गौना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ के संबंध में वह अस्पताल की सुविधाओं के संबंध में जांच कराई जाए वा दोषी व्यक्तियों के विरोध कार्रवाई अमल में लाई जाए अस्पताल को अस्पताल की भांति सुचारू रूप से करवाए जाने की मांग उठायी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here