अवधनामा संवाददाता( श्रवण चौहान)
बाराबंकी। बाराबंकी के त्रिवेदीगंज के कन्धु शारदा सहायक पुल न बनने को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करने का काम किया है, बता दे ग्रामीणों ने सांसद उपेंद्र सिंह रावत को कुछ दिन पहले घेर लिया था. जिसके बाद सांसद ने सहायक अभियंता संजय कुमार गुप्ता को फटकार लगाई थी. बातचीत की सहायक अभियंता संजय कुमार ने ऑडियो वायरल कर दिया था, उसी मामले को लेकर नया मोड़ आया है .ग्रामीणों ने सहायक अभियंता संजय कुमार गुप्ता के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने का काम किया है, ग्रामीणों ने तो यहां तक कि कहा कि अगर सहायक अभियंता संजय कुमार गुप्ता कहीं मिल गए तो उनको बुरी तरीके से मारकर जख्मी भी कर दिया जाएगा. इस मामले को लेकर विभाग भी काफी ज्यादा सक्रिय हो गया है .संजय कुमार गुप्ता के ऊपर कार्यवाही करने का मन बना रहा है. तो वहीं सांसद ने भी सहायक अभियंता संजय कुमार गुप्ता के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सहायक अभियंता ठेकेदारों से दोगुनी कमीशन लेता है. इसके अलावा कार्यालय में ही तैनात महिला एक अवर अभियंता को बुरी तरीके से परेशान कर के रख दिया है. सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कमीशन खोरी के चक्कर में ग्रामीणों की समस्या संजय कुमार गुप्ता को नजर नहीं आ रही है. जबकि जनप्रतिनिधियों व मेरे द्वारा भी पत्र लिखकर अवगत कराया गया है. बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर बूढ़े बुजुर्ग बच्चे महिलाएं भी प्रदर्शन करने का काम किया है।
Also read