सड़क पर धान रोपकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

0
192

अवधनामा संवाददाता

गोबरहीं हेतिमपुर मार्ग के भठही गांव से जाने वाली सड़क पर प्रदर्शन

कुशीनगर। कसया तहसील क्षेत्र के गोबरही हेतिमपुर मार्ग पर स्थित भठई गांव में जल जमाव व किचड़ से आम जनजीवन काफी परेशान है। जनप्रतिनिधि भी मुक दर्शक बने हुए हैं। जल जमाव को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य सतवंत यादव के नेतृत्व में बीच सड़क पर धान रोपकर विरोध प्रदर्शन किया।

उक्त पीच सड़क जगह जगह टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है। थोड़ा बहुत बरसात होने पर जल जमाव हो जाता है। आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने भी इस सड़क के मरम्मत कराने में कोई सार्थक पहल नहीं किया है। भठई गांव में ग्रामीणों को बरसात के मौसम में घुटने भर पानी व कीचड़ में चलने को मजबूर है। अक्रोशित ग्रामीणों नेगुरूवार को सड़क पर धान रोपाई करते हुए कहा कि सड़क की मरम्मत के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से लिखित और मौखिक रूप से मांग किया गया लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला। राहगीर सड़क पर गिर कर कई बार चोटिल हो गये है और अपना रास्ता बदल कर चलने को मजबूर है। भठई गाँव में बीच सड़क पर दो से तीन फीट पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे अगल बगल के घरों के लोगों को घर से निकलना दूभर हो गया है। जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र के हरेन्द्र यादव, अजय कुमार, पेशकार गौड़, आनन्द मोहन गौड़, राजेश चौधरी, सूरज जायसवाल, अमित कुमार, राम प्रवेश, पप्पू, दीपक यादव, कमलेश गौड़, सागर, प्रभू, मुकेश, छोटा यादव आदि लोगों ने सड़क पर धान रोपकर विरोध प्रदर्शन किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here